UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
UP Road Accident News: मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र में करनाल-मेरठ राजमार्ग पर केरटू गांव के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार कुसुम (40) की मौत हो गई और उसका पति सुमैर गंभीर रूप से घायल हो गया।
UP Road Accident News: झिंझाना थाना प्रभारी (एसएचओ) वीरेंद्र कसाना ने यहां संवाददाताओं को बताया कि, बाइक सवार लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायल का उपचार जारी है।
कसाना ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कुसुम और सुमैर मोटरसाइकिल से जसोई गांव से करनाल लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।