UP Crime: आधी रात इस बात के लिए हुआ पति के साथ विवाद, महिला ने चाकू से रेत दिया जिगर के टूकड़े का गला, फिर खुद भी…
आधी रात इस बात के लिए हुआ पति के साथ विवाद, महिला ने चाकू से रेत दिया जिगर के टूकड़े का गला, Woman kills her child after a quarrel with husband
Devar murdered Bhabhi
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक महिला ने पति से विवाद होने पर अपने ही दो वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी महिला और उसके पति ने भी खुद पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में रविवार देर रात वंदना देवी का अपने पति प्रद्युम्न से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद वंदना ने अपने दो वर्षीय बेटे का चाकू से गला काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या करने के बाद वंदना ने उसी चाकू से अपना गला भी रेत लिया। यह देखकर प्रद्युम्न ने भी चाकू से खुद को घायल कर लिया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया मगर गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।

Facebook



