डीजीपी मुकुल गोयल पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतने पर पद से हटाए गए

Yogi government's big action on DGP Mukul Goyal

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 08:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

लखनऊ, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को बुधवार को सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने के कारण पद से हटा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्हें नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है।

Read more : राजापुर को उप तहसील का दर्जा, खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सीएम भूपेश ने की घोषणा 

बयान के अनुसार,”पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है।” अभी नये पुलिस महानिदेशक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी गोयल को पिछले साल जून में उप्र का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।