एमजी मोटर की बिक्री मई में पांच प्रतिशत घटी

एमजी मोटर की बिक्री मई में पांच प्रतिशत घटी

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 01:38 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 01:38 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 4,769 इकाई रह गई है।

कंपनी ने पिछले साल मई में 5,006 वाहनों की बिक्री की थी।

वाहन कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कंपनी की कुल वाहन बिक्री में इस खंड की हिस्सेदारी 36 प्रतिशत रही।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय