सहारनपुर में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की

सहारनपुर में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की

सहारनपुर में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: November 6, 2022 11:22 pm IST

सहारनपुर (उप्र) छह नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले में रविवार को रेल पटरी पर पुलिस ने एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस इसे प्रथमद्रष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि थाना जनकपुरी के अंतर्गत आईटीसी आवास के पास रेलवे ट्रैक से आज एक युवक का शव बरामद हुआ है।

शव की शिनाख्त उसके पास से बरामद आधार कार्ड से की गई। मांगलिक ने कहा कि युवक की पहचान थाना फतेहपुर के ग्राम साहबपुरा के मुदस्सिर (22) के रूप में हुई है।

 ⁠

मृतक के पिता रिजवान का कहना है कि उनका बेटा चार नवंबर को काम की तलाश में सहारनपुर आया था और वह दो दिन से घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। रिजवान ने कहा कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है।

वहीं पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। मांगलिक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।

उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।