Viral Video: ‘RCB नहीं जीती ट्रॉफी तो पति को दे दूंगी तलाक’, महिला ने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

RCB Fan Viral Video: महिला ने कहा कि, अगर इस बार IPL रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने नहीं जीता तो वह अपने पति को तलाक दे देगी।

Viral Video: ‘RCB नहीं जीती ट्रॉफी तो पति को दे दूंगी तलाक’, महिला ने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

RCB Fan Viral Video/Image Credit: @farzifuct Instagram

Modified Date: March 29, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: March 29, 2025 5:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • RCB की एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • महिला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, इस साल का IPL ट्रॉफी RCB जीतकर ले जाएगी।
  • महिला ने कहा कि, अगर इस बार IPL रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने नहीं जीता तो वह अपने पति को तलाक दे देगी।

नई दिल्ली: RCB Fan Viral Video: IPL का 18वां सीजन खेला जा रहा है और आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है। IPL 2025 के शुरू होते ही हर बार की तरह इस बार भी RCB के फैंस चाहते हैं कि, उनकी फेवरेट टीम खिताब जीते, लेकिन सीजन के अंत में जाते तक सुनका यह सपना टूट जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, RCB ने आज तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती। इसके बाद भी RCBके फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करना नहीं छोड़ते। RCB के फैंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर RCB की एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Month End Mobile Festival Sale 2025: लूट सको तो लूट लो.. इन दो 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 31 मार्च से पहले उठा लें लाभ 

महिला ने किया पति को तलाक देने का ऐलान

RCB Fan Viral Video: महिला ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, इस साल का IPL ट्रॉफी RCB जीतकर ले जाएगी। महिला ने अपने दावे को इतना सटीक बताया कि, अगर इस बार IPL रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने नहीं जीता तो वह अपने पति को तलाक दे देगी। महिला ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Naxalites Surrender in Chhattisgarh: एक तरफ एनकाउंटर, दूसरी ओर आत्मसमर्पण.. दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने SP के सामने डाले हथियार

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

RCB Fan Viral Video: महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला सीधे कह रही है कि, “आज IPL सीजन 18 का पहला मैच है और मैं अभी से ही यह भविष्यवाणी करती हूं कि इस साल RCB ही फाइनल जीतेगी और अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं इंस्टाग्राम पर ये ऐलान करती हूं कि मैं अपने पति से तलाक ले लूंगी। ये कोई स्क्रिप्टेड वीडियो नहीं है। मैं सच कह रही हूं कि अगर RCB फाइनल में नहीं जीती तो मैं 100% अपने पति को तलाक दे दूंगी। ये वीडियो आपलोग सेव कर लो और IPL फाइनल के बाद आपलोग इस वीडियो को देखना।” वीडियो में IPL सीजन के पहले मैच का जिक्र किया गया है। इसका मतलब ये है कि, ये वीडियो IPL 2025 शुरू होने के दौरान ही अपलोड किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by farzi fact (@farzifuct)

यह भी पढ़ें:

किस टीम ने कितनी बार जीता IPL

RCB Fan Viral Video: RCB की जीत का दावा करने वाली इस महिला का वीडियो इंस्टाग्राम पर @farzifuct  नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, IPL के 17 सीजन हो चुके हैं और 18वां सीजन जारी है। 17 सीजन में मुंबई और चेन्नई की टीम ने पांच-पांच बार ट्रॉफी जीती है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 3 बार IPL जीता है। 1 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL ट्रॉफी उठाई है तो एक बार राजस्थान रॉयल्स ने IPL जीता है। साल 2009 में डेकन चार्जर्स ने भी इस खिताब को जीता था। फिलहाल यह टीम अब मौजूद नहीं है। 1 बार गुजरात टाइटंस ने भी IPL का खिताब जीता है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.