Police Man Viral Video : पुलिस वैन में कैदियों को ले जाते समय दरोगा ने पी शराब, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखें यहां
Police Man Viral Video : इस वीडियो में दरोगा कैदियों को पुलिस वैन में ले जा रहा है और पीछे बैठकर बियर पी रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो
Police Man Viral Video
चेन्नई : Police Man Viral Video : तमिलनाडू के चेन्नई से पुलिस दरोगा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दरोगा कैदियों को पुलिस वैन में ले जा रहा है और पीछे बैठकर बियर पी रहा है। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये दरोगा चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसपर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। जानकारी के मुताबिक़ इन दरोगा का नाम लिंगेश्वरन है और ये सशस्त्र रिज़र्व पुलिस के स्पेशल सब -इंस्पेक्टर है. जब ये पुलिस वैन में कैदियों को लेकर जा रहे थे तो ये पीछे बैठे थे और हाथ में शराब पीते हुए नजर आ रहे है।
दरोगा ने पुलिस वैन में पी शराब
Police Man Viral Video : ये सब इंस्पेक्टर यूनिफार्म में नहीं , साधे ड्रेस में शराब पी रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। बताया जा है की अगर अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसे सस्पेंड किया जाएगा। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
”போலீஸ் வாகனத்தில் அமர்ந்து SSI செய்த வேலை..” பையில் இருந்து மது பாட்டிலை எடுத்து பயமில்லாமல் அருந்திய காட்சி.. வெளியான அதிர்ச்சி வீடியோ குறித்து உயர் அதிகாரிகள் விசாரணை….!#Chennai | #SSI | #PoliceVan | #Liquor | #ViralVideo | #PolimerNews pic.twitter.com/xfCrzqXMsI
— Polimer News (@polimernews) November 14, 2024

Facebook



