Gauvansh ko goli marne ka video: बेरहम युवक.. गौवंश को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वायरल हो रहा वीडियो
Gauvansh ko goli marne ka video: बेरहम युवक.. गौवंश को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वायरल हो रहा वीडियो
Gauvansh ko goli marne ka video। Photo Credit: Sanjay Tripathi x handle
Gauvansh ko goli marne ka video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पेड़ से बंधी गाय पर गोली चला रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक नहीं बल्कि दो बार गौवंश पर चोली चलाता है, जिसके बाद गौवंश की मौत हो गई। वहीं, ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट गया है।
Read more: MP-CG Weather Update: अगले 48 घंटों में प्रदेश में पड़ेगी रिकार्ड तोड़ ठंड, इन इलाकों में छाए रहेंगे बादल, 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी
फिलहाल यह वीडियो कहां और कब का है ये साफ नहीं हो पाया है। वहीं, युवक द्वारा की गई घिनौनी करतूत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब गौवंशों के साथ इस तरह की हरकत की गई हो।
गौ वंश को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का वीडियो वायरल है 🥴☹️ pic.twitter.com/YsKbXWjW0P
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 29, 2024
बीते दिनों जालंधर के आदमपुर गांव के पास नहर की पटरी पर बड़ी संख्या में गौवंश की हत्या की खबर मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता सोमवार को मौके पर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्तोओं की कार पर फायरिंग भी की गई। हालांकि, कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद गायों की हत्या करने वाले मौजूद सभी लोग फरार हो गए। इस घटना में करीब 4 कटी हुई गौ मिली। इसके बाद गौ रक्षादल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस बल घटना की जांच कर रही है।

Facebook



