Aditi Pohankar Networth: आश्रम वेब सीरीज ने इस एक्ट्रेस को बनाया रातों रात स्टार, इनकी नेटवर्थ जानकार हो जाएंगे हैरान
(image credit: aaditipohankar instagram)
बॉबी देओल के साथ सीरीज ‘आश्रम’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर के नेटवर्थ के बारे में जानेंगे।
(image credit: aaditipohankar instagram)
कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी अदिति पोहनकर को असली पहचान ‘आश्रम’ से मिली। जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया।
(image credit: aaditipohankar instagram)
इसके बाद एक्ट्रेस अदिति पोहनकर की लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव देखने को मिला रहा है।
(image credit: aaditipohankar instagram)
अदिति ने हिंदी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा' से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। इसके बाद वह मराठी फिल्म में भी नजर आई थी।
(image credit: aaditipohankar instagram)
किंतु अदिति को पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिली। उनकी पहली वेब सीरीज ‘She’ जिसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला।
(image credit: aaditipohankar instagram)
अदिति को इसके बाद बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम’ में काम करने का अवसर मिला।
(image credit: aaditipohankar instagram)
जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। इस सीरीज में बॉबी के साथ अदिति के काम की भी खूब प्रशंसा हुई।
(image credit: aaditipohankar instagram)
अदिति आज ना सिर्फ अपने अभिनय के अलावा हुस्न और कातिल अदाओं से भी फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती हैं।
(image credit: aaditipohankar instagram)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति अपने दम पर करोड़ों की नेटवर्थ बना ली हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 67 करोड़ रूपये के आसपास बताई जा रही है।
(image credit: aaditipohankar instagram)