india vs new zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रनों का लक्ष्य, अय्यर और हार्दिक ने खेलीं शानदार पारी

(image credit: indiancricketteam instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंतिम ग्रुप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में खेला जा रहा है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

(image credit: ICC X Handle)

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए।

(image credit: indiancricketteam instagram)

जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने बेहतरीन पारी खेली।

(image credit: indiancricketteam instagram)

जिसकी बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रनों के सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।

(image credit: indiancricketteam instagram)

इस मैच में शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली (11) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए और महज 30 रन पर 3 विकेट गिर गए।

(image credit: indiancricketteam instagram)

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर भारत को 130 के करीब पहुंचाया। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 98 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

फिर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 220 के आगे पहुंचाया। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

हार्दिक पांड्या ने 45 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली।

(image credit: ICC X Handle)