Ajinkya Rahane New Captain of KKR: KKR ने IPL 2025 के लिए अपने कप्‍तान और उपकप्तान का किया ऐलान...

(image credit: ajinkyarahane instagram)

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 से पहले अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।

(image credit: sportstiger_official instagram)

अजिंक्य रहाणे श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले वर्ष केकेआर को अपना तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया था।

(image credit: ajinkyarahane instagram)

लेकिन बाद में श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया गया और पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की राशि में खरीद लिया।

(image credit: ajinkyarahane instagram)

इस दौरान केकेआर की टीम में 23.75 करोड़ की राशि के साथ शामिल वेंकटेश अय्यर को रहाणे का डिप्टी बनाया गया है।

(image credit: sportstiger_official instagram)

नियुक्ति के बाद रहाणे ने कहा, आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक केकेआर का नेतृत्व करने का मौका मिलना सम्मान की बात है। 

(image credit: ajinkyarahane instagram)

अजिंक्य रहाणे कई मैचों में भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 

(image credit: ajinkyarahane instagram)

हालांकि, वर्तमान समय में अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।

(image credit: ajinkyarahane instagram)

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर खुश हैं, जिसके पास एक लीडर के रूप में अनुभव और परिपक्वता है।

(image credit: ajinkyarahane instagram)