Alia Bhatt: कितनी पढ़ी लिखी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट? जानें
(image credit: aliaabhatt instagram)
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कई हिट फिल्मों दी है और उनका नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
उनके पिता महेश भट्ट फिल्म डायरेक्टर हैं। मां सोनी और बहन पूजा भी अभिनय के क्षेत्र में काम कर चुकी हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ। उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है क्योंकि उनकी मां का जन्म यूके में हुआ था।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया ने स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल से की थी। उन्होंने 10वीं के बोर्ड एग्जाम 71 फीसदी अंक के साथ पास हुई थी।
(image credit: aliaabhatt instagram)
जब आलिया 12वीं क्लास में थी, तभी उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर का ऑफर मिला। एक्टिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और 12वीं की परीक्षा भी नहीं दी।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया ने महज 17 साल की उम्र में डेब्यू किया। फिल्म हिट हुई और फिर उन्होंने आगे की पढ़ाई नही करने का फैसला लिया।
(image credit: aliaabhatt instagram)
बचपन से ही आलिया रणबीर कपूर को अपना क्रश बताती रहीं। साल 2022 में आलिया ने रणबीर से शादी रचाई।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया ने राजी, हाइवे, गंगूबाई काठियावाड़ी, कपूर एंड सन्स, डार्लिंग्स जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
(image credit: aliaabhatt instagram)