Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगा महामुकाबला 

(image credit: cricbuzzofficial instagram)

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को देखने कई बड़ी-बड़ी हस्तियां दुबई पहुंची थी।

(image credit: cricbuzzofficial instagram)

इसके बाद फैंस के लिए बड़ी खबर है, इस साल भारत और पाकिस्तान टीम के बीच 3 और मैच संभावित है। 

(image credit: cricbuzzofficial instagram)

इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। इसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे। हालांकि इसके आधिकारिक शेड्यूल नहीं आए हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)

संभावना जताई जा रही है कि टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होकर इसी महीने के चौथे हफ्ते तक जारी रह सकता है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। जिसमें मेजबान भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)

वहीं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद टीमें इस टूर्नामेंट में 2 बार और मैच खेल सकती है। 

(image credit: pakistan cricket X handle)

एशिया कप 2025 में एक मैच तो भारत बनाम पाकिस्तान को होना तो तय है, क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में हैं। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

एशिया कप 2025 का मेजबानी भारत करेगा। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक आयोजन भारत से बाहर हो सकता है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेगी। 

(image credit: indiancricketteam instagram)