Ben Duckett Record: चैंपियंस ट्रॉफी में बेन डकेट ने खेली 165 रनों की ऐतिहासिक पारी, तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
(image credit: benduckett1 instagram)
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड ने अपना पहला मुकाबला शनिवार 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेला।
(image credit: benduckett1 instagram)
यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए। जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ऐतिहासिक पारी खेली।
(image credit: benduckett1 instagram)
बेन डकेट ने इस टूर्नामेंट में 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा किया है।
(image credit: benduckett1 instagram)
अपनी इस पारी में बेन डकेट ने 143 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 165 रन बनाए।
(image credit: benduckett1 instagram)
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था और बेन ड्वार्शुइस ने इंग्लैंड को दो अहम झटके भी दिए।
(image credit: benduckett1 instagram)
डकेट का 165 रन बनाना और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बनना इंग्लैंड के लिए बड़ा रिकॉर्ड है।
(image credit: benduckett1 instagram)
चैम्पियंस ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज का ये सबसे बेस्ट स्कोर रहा। डकेट ने नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) और एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
(image credit: benduckett1 instagram)
चैम्पियंस ट्रॉफी में नाथन एस्टल ने 2004 में यूएसए के विरूद्ध नाबाद 145 रन बनाए, वहीं एंडी फ्लावर ने 2002 में भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे।
(image credit: cricbuzzofficial instagram)