Bhutan King in Kumbh Snan: भूटान नरेश ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद
(image credit: mahakumbh_2025 X)
सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक पहुंचे थे।
(image credit: mahakumbh_2025 X)
मंगलवार को उन्होंने संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे।
(image credit: mahakumbh_2025 X)
सभी अतिथियों ने डुबकी लगाने के बाद गंगा पूजन और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे।
(image credit: mahakumbh_2025 X)
बता दें कि लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश एक साथ प्रयागराज पहुंचकर सड़क मार्ग के जरिए संगम तट पहुंचे।
(image credit: mahakumbh_2025 X)
इसके बाद दोनों अरैल घाट से नाव में सवार होकर संगम पहुंचे और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश और सीएम योगी ने पक्षियों को दाना भी खिलाया।
(image credit: mahakumbh_2025 X)
स्नान और गंगा पूजन के बाद भूटान नरेश लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किये तथा उन्होंने अक्षयवट पहुंचकर पूजा अर्चना भी की।
(image credit: mahakumbh_2025 X)
बता दें कि सोमवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक लखनऊ पहुंचे। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट बुके देकर उनका स्वागत किया।
(image credit: mahakumbh_2025 X)