Mahakumbh Amrit Snan: महाकुंभ में जयकारों के बीच अमृत स्नान, हर-हर गंगे से गूंजा घाट, श्रद्धालुओं पर पुष्प की वर्षा

(image credit: mahakumbh_2025 X)

बसंत पंचमी पर सोमवार को महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

करोड़ों श्रद्धालु रविवार देर रात से पुण्य की कामना के साथ संगम तट पर एकत्रित होने लगे थे।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

प्रयागराज महाकुंभ में हर-हर गंगे, बम बम भोले और जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

इस दिन करीब दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और इस दिव्य आयोजन के साक्षी बने।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

कोई घोड़े पर सवार तो कोई बग्घी में सवार था, तो कोई हाथ में गदा लेकर जोश के साथ संत सनातन धर्म की परंपरा का परचम लहरा रहा था।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

अमृत स्नान करने के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे नागा साधुओं का अनुशासन और पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक रहा।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

इस दौरान नगाड़ों की गूंज के बीच त्रिशूल और डमरू के साथ साधुओं ने त्रिवेणी संगम के जल में पूरे उत्साह के साथ प्रवेश किया।

(image credit: mahakumbh_2025 X)

वहीं, जैसे ही अखाड़ों का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान शुरू हुआ, तो प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प की वर्षा करवाई।

(image credit: mahakumbh_2025 X)