Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
(image credit: maddockfilms instagram)
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। छावा हर दिन कुछ नया रिकॉर्ड बना रही है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब एक और रिकॉर्ड बनाया है। इस बार वह पुष्पा-2 का एक रिकॉर्ड तोड़ा दिया है।
(image credit: maddockfilms instagram)
14 फरवरी को रिलीज हुई छावा फिल्म के बाद कई छोटी बड़ी फिल्में रिलीज हुई।
(image credit: maddockfilms instagram)
लेकिन उसका प्रभाव विक्की की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर नहीं पड़ा। फिल्म अपनी गति से बढ़ रही है।
(image credit: maddockfilms instagram)
छावा का कल बॉक्स ऑफिस पर 16वां दिन था और फिल्म अपने तीसरे शनिवार पर भी परफॉर्म कर रही है।
(image credit: maddockfilms instagram)
इस दिन फिल्म की कमाई में बाकी के दिनों की अपेक्षा और तेजी देखने को मिली है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 15 दिनों में 424.76 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाई किया है।
(image credit: vickykaushal09 instagram)
वहीं, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम मिलाकर सिर्फ 421.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
(image credit: maddockfilms instagram)