ग्लेन मैक्सवेल: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शेन वॉटसन ने मैक्सवेल पर जताया भरोसा, कहा- टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे

(image credit: gmaxi_32 instagram)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऐसे धुंआधार बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। जिसका अंदाजा अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी पारी में लगाया जा सकता है।

(image credit: gmaxi_32 instagram)

जिसमें उन्होंने नाबाद दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान उन्हें चोट लगने के बावजूद उन्होंने बल्ले से खूब रन बनाए और अपनी टीम को मैच जिताया। 

(image credit: gmaxi_32 instagram)

दरअसल, साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था। 

(image credit: gmaxi_32 instagram)

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। 

(image credit: gmaxi_32 instagram)

एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन पर 7 विकेट था। फिर ग्लेन मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर स्थिति को संभाला था।

(image credit: wshfreedom and gmaxi_32 instagram)

ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए 202 रनों की विजयी और ऐतिहासिक पारी खेली थी।

(image credit: wshfreedom and gmaxi_32 instagram)

जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 211 रनों की अपनी नाबाद पारी में 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

(image credit: wshfreedom and gmaxi_32 instagram)

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैक्सवेल का समर्थन करते हुए कहा कि, वह टूर्नामेंट में अपनी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

(image credit: catchmax32 and gmaxi_32 instagram)