Red Section Separator

चांद वाला  बकरा

बकरीद के पहले चांद वाला बकरा बना चर्चाओं का विषय, कीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग।

आगामी 29 जून को मुस्लिम धर्मावलंबियों का बकरीद पर्व है, जिसको लेकर जहां बाजार में बकरों की मांग बढ़ गई है।

शाहनगर थाना अंतर्गत के परसवारा ग्राम पंचायत के लुधगवा के लल्लू साहू का बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

पन्ना के शाहनगर थाना अंतर्गत आने वाले बकरे की चर्चा दूर-दूर तक है दरअसल इस बकरे के शरीर पर चांद बना हुआ है।

चांद बनने के कारण इसकी कीमत इसके मालिक ने 2 लाख 51 हज़ार मैं लगाई है।

दूर-दूर से लोग इसे देखने खरीदने के लिए आ रहे हैं। अभी तक इसकी कीमत 1लाख 85 हज़ार लग चुकी है।

बकरा मालिक लल्लू साहू का दावा है कि यह बकरा कोई आम बकरा नहीं बल्कि चांद वाला बकरा है और इस पर उर्दू भाषा में ऊपर वाले का पैगाम लिखा हुआ है।

लल्लू साहू बताते है कि उन्होने बकरे की कीमत करीबन 2 लाख 51 हजार रूपये आंकी हुई है, वही उन्हे अभी तक 1 लाख 85 हज़ार से अधिक के ऑफर मिल चुके है।

फिल्हाल वे बकरीद के और नजदीक आने का इंतजार कर रहे है।