ICC Champions Trophy 2025 Final: रोहित-कोहली रचेंगे इतिहास! 9वीं बार आईसीसी फाइनल में चमकने को तैयार

(image credit: indiancricketteam instagram)

रविवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के 9वें आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में खेलते नजर आएंगे।

(image credit: icc instagram)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 09 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

(image credit: icc instagram)

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी (2013, 2017, 2025), टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2014, 2024), WTC फाइनल (2021, 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (2023) सहित 9 आईसीसी फाइनल खेले हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)

विराट कोहली ने भी 9 आईसीसी फाइनल खेले हैं, जिनमें चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं।

(image credit: icc instagram)

कोहली और रोहित दोनों 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)

बतौर कप्तान रोहित 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक ले गए थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे।

(image credit: indiancricketteam instagram)

विराट कोहली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 WTC फाइनल हार चुके हैं, लेकिन इस बार जीत की कोशिश करेंगे।

(image credit: indiancricketteam instagram)

यह चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर की आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

अगर भारत फाइनल जीतता है, तो दोनों खिलाड़ी अपने करियर की चौथी आईसीसी ट्रॉफी हासिल करेंगे।

(image credit: indiancricketteam instagram)

रोहित और कोहली इस खिताबी मुकाबले में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

(image credit: indiancricketteam instagram)