IND vs PAK: सनी देओल ने एमएस धोनी के साथ IND vs PAK मैच का उठाया लुत्फ, दोनों ने जमकर लूटी महफिल
(image credit: vinay jeswara x handle)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में आज 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हो रहा है।
(image credit: starsportsindia instagram)
आम लोगों के साथ फिल्म स्टार भी क्रिकेट मैच का मजा ले रहे हैं। एक्टर सनी देओल भी क्रिकेट मैच का आनंद उठा रहे हैं।
(image credit: starsportsindia instagram)
मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ देखा गया है।
(image credit: DHONI Trends x handle)
हालांकि, यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, लेकिन दोनों सितारे मुंबई के एक स्टूडियो में इसका लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
(image credit: DHONI Trends x handle)
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान सनी देओल और एमएस धोनी को बातचीत करते हुए भी देखा गया है।
(image credit: DHONI Trends x handle)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सनी देओल स्टूडियो में एंट्री करने के बाद उन्हें धोनी को गले लगाते दिख रहे हैं।
(image credit: DHONI Trends x handle)
वहीं, जब सनी और धोनी के वीडियो पर फैंस की नजर पड़ी, तो वे रोमांचित हो उठे और कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
(image credit: DHONI Trends x handle)