Katrina Kaif Desi Look: कैटरीना कैफ ने देसी अवतार में गिराई हुस्न की बिजलियां, उनकी अदाओं ने जीता फैंस का दिल

(image credit: katrinakaif instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्रेस से फैंस का दिल जीत लिया है।

(image credit: katrinakaif instagram)

कैटरीना ने हाल ही में अपना देसी लुक इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। 

(image credit: katrinakaif instagram)

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हल्के फ्लोरल पेस्टल साड़ी को चुना, जो उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

(image credit: katrinakaif instagram)

इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ ने साड़ी के साथ अपने मेकअप को सिंपल और एलिगेंट रखा है। 

(image credit: katrinakaif instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का 'Smokey Brown Eyes' लुक उन पर बहुत ज्यादा जच रहा है।

(image credit: katrinakaif instagram)

इन तस्वीरों में कैटरीना का ग्रेस और कातिलाना लुक देख उनके फैंस दीवाने हो गए हैं।

(image credit: katrinakaif instagram)

फैंस उनकी इस पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं। 

(image credit: katrinakaif instagram)