Parno Mittra: कौन है ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग बंगाली स्टार, जो अचानक ममता के कार्यक्रम में आईं नजर!

(Image Credit: parnomittra instagram)

बंगाली एक्ट्रेस पार्नो मित्रा ने हाल ही में TMC जॉइन किया है।

(Image Credit: parnomittra instagram)

पहले वह साल 2019 में BJP में शामिल हुई थीं और 2021 में चुनाव भी लड़ा था।

(Image Credit: parnomittra instagram)

पार्नो ने कहा कि BJP में उनका समय गलत साबित हुआ और अब गलती सुधार रही हैं।

(Image Credit: parnomittra instagram)

उन्होंने अपनी नई जर्नी के लिए काफी उत्साहित होने का जिक्र किया।

(Image Credit: parnomittra instagram)

पार्नो टीवी से अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की थी, साल 2007 में सीरियल खेला से।

(Image Credit: parnomittra instagram)

इसके बाद उन्होंने मोहना और बौ कोठा काओ में लीड रोल किए और अवॉर्ड भी जीते।

(Image Credit: parnomittra instagram)

फिल्मी दुनिया में पार्नो ने साल 2012 में रंजना अमी अर अशबोना से कदम रखा।

(Image Credit: parnomittra instagram)

यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता रही और पार्नो के करियर को खास पहचान दिलाई।

(Image Credit: parnomittra instagram)