Premanand Ji Maharaj: क्यों स्वप्न में दिखाई देते हैं मृत संबंधी, प्रेमानंद महाराज ने बताए कारण...

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

वास्तविक जीवन से सपनों का गहरा संबंध होता है। ये सपने भविष्य के लिए संकेत होते हैं। इनमें कुछ सपने अच्छे, कुछ बेहद बुरे और डरावने होते हैं।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखाई देने वाली हर चीजों का कोई न कोई अर्थ होता है और कई बार इन सपनों के कारण रातों की नींद उड़ जाती है।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

वहीं, वृंदावन के प्रसिद्ध गुरु प्रेमानंद महाराज के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने सपनों से जुड़ी समस्या लेकर उनके पास पहुंचा। 

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

उस व्यक्ति ने कहा कि, 'उन्हें उनके मृत संबंधी सपने में बहुत ही कष्ट झेलते हुए दिखाई देते हैं। तो क्या वे मुझसे कुछ और कहना चाहते हैं।'

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

महाराज ने इसके जवाब में कहा कि, 'सपने तीन प्रकार के होते हैं पहला जिनसे हमारा मानसिक संबंध है। एक सपने जिनका कोई अस्तित्व नहीं है और एक जिनमें कोई महापुरुष नजर आते हैं।'

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

 'अगर परिवार से जुड़े लोगों का सपना आए तो उससे दुख-सुख का लेना देना नहीं है। किंतु जीवित अवस्था में हमने कर्तव्य का पालन किया है कि नहीं ये जरूर है।'

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर कर्तव्य का पालन नहीं किया तो उनके प्रति नाम-जप करें। आप जो भी दान पुण्य करेंगे, उसका पुण्य आपके मृत संबंधियों को लगेगा।'

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

'अगर चाहे तो आप साधु संतों को भोजन करा सकते हैं या आप श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कर सकते हैं या उनके नाम का कीर्तन करा के उन्हें प्रदान करा सकते हैं।

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'सपनों पर ज्यादा विचार न करें। किंतु अगर किसी महात्मा का सपना आता है तो उनकी बातों पर ध्यान अवश्य दें।'

(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)