Riva Arora in Mahakumbh 2025: गले में रुद्राक्ष की माला पहने रीवा अरोड़ा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, स्नान के बाद दिए ऐसे पोज

(image credit: rivarora instagram)

दुनिया भर से लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी के कई बड़े चेहरे भी महाकुंभ पहुंचे हैं। 

(image credit: rivarora instagram)

ऐसे में सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा हाल ही में महाकुंभ मेले में पहुंचीं और अपने अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया है।

(image credit: rivarora instagram)

रीवा अरोड़ा ने संगम में डुबकी लगाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं है। जिसे लेकर कुछ फैंस उनकी तस्वीरों की तारीफ की, तो कुछ उनके कपड़ों को लेकर आलोचना किए है।

(image credit: rivarora instagram)

भगवा साड़ी पहने एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा महाकुंभ पहुंची थीं। साड़ी को उन्होंने व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

(image credit: rivarora instagram)

गले में रुद्राक्ष की माला, हाथ में रुद्राक्ष बांधे एक्ट्रेस संगम में डुबकी लगाई थीं। इस दौरान उन्होंने बन हेयरस्टाइल रखा था।

(image credit: rivarora instagram)

इन तस्वीरों में रीवा को संगम में डुबकी लगाते देखा जा सकता है। इस दौरान वह हाथ जोड़कर गंगा मैया को प्रणाम करती दिखाई दी।

(image credit: rivarora instagram)

इन तस्वीरों में रीवा अरोड़ा को अर्घ्य देते देखा जा सकता है। फोटोज शेयर करते हुए रीवा ने भक्तिमय कैप्शन भी लिखा।

(image credit: rivarora instagram)

रीवा अरोड़ा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'जीवन में एक बार ही देखने को मिलेगा जादू - महाकुंभ का पवित्र नजारा।' 

(image credit: rivarora instagram)