Rohit Sharma and Virat Kohli Education: रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन है सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे? जानिए

(image credit: bcci.indian.cricket instagram)

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं। इनके नाम से हर कोई परिचित हैं। 

(image credit: rohiirat instagram)

परंतु क्या आपको पता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं? आइए जानते हैं

(image credit: indiancricketteam instagram)

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रिकेट के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिया और आज दोनों क्रिकेट की दुनिया में बुलंदी पर हैं।

(image credit: bcci.indian.cricket instagram)

विराट कोहली की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने 9वीं तक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

उसके बाद 12वीं तक दिल्ली के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की। विराट कोहली ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

उसी दौरान कोहली अंडर 19 क्रिकेट के कप्तान बन गए थे। इसके बाद उन्होंने ड्रॉप आउट किया और पूरा फोकस क्रिकेट पर किया। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

रोहित शर्मा ने मुंबई के आवर लेडी ऑफ वैलंकन्नी हाई स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की है।

(image credit: indiancricketteam instagram)

क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस के कारण रोहित शर्मा को स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्कॉलरशिप भी मिली थी। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

रोहित शर्मा ने स्वामी विवेकानंद स्कूल से 12वीं पास करने के बाद रिज्वी कॉलेज में एडमिशन ले लिया।

(image credit: indiancricketteam instagram)

लेकिन क्रिकेट पर फोकस करने के लिए रोहित शर्मा ने पढ़ाई से ड्राप आउट कर दिया था।

(image credit: indiancricketteam instagram)