Rose Day 2025 Messages: Rose Day पर अपने प्यार को इस अंदाज में भेजें हिंदी Wishes और Messages
(image credit: rosesroja instagram)
प्यार के महीने यानी फरवरी की शुरुआत के साथ ही मौसम में प्यार का रंग घुलने लगा है और फिजाओं में मोहब्बत की खूशबू फैल चुकी है।
(image credit: rosesroja instagram)
इस महीने 7 फरवरी से 14 फरवरी तक, पूरे एक सप्ताह Valentine's Week मनाया जाता है।
(image credit: rosesroja instagram)
बता दें कि Valentine's Week का हर एक दिन आपको पार्टनर के सामने अपनी फीलिंग्स को इजहार करने का मौका देता है।
(image credit: rosesroja instagram)
आज 7 फरवरी को Valentine's Week का पहला दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसे Rose Day कहा जाता है।
(image credit: rosesroja instagram)
इस दिन आप जिससे प्यार करते हैं। उन्हें इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स और फोटो विशेज को शेयर करके आप उनसे हैप्पी रोज डे कह सकते हैं।
(image credit: rosesroja instagram)
मैंने भगवान से गुलाब मांगा, उसने मुझे एक बगीचा दिया, मैंने भगवान से एक बूंद मांगी, उसने मुझे एक महासागर दिया, मैंने भगवान से एक देवदूत मांगा, उसने मुझे आपसे मिलाया। हैप्पी रोज डे
(image credit: rosesroja instagram)
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं। हैप्पी रोज डे
(image credit: rosesroja instagram)
बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्बख्त उसकी खुशबू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया। हैप्पी रोज डे
(image credit: rosesroja instagram)
होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का, शायद नजरों से वो बात बन जाए, इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का, शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए। हैप्पी रोज डे
(image credit: rosesroja instagram)
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकिन मेरे लिए सुंदर गुलाब हो आप। हैप्पी रोज डे
(image credit: rosesroja instagram)