Shahneel Gill: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, शहनील गिल ने मैच में भाई को किया चीयर!

(image credit: shahneelgill instagram)   

शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हुआ।

(image credit: mumbaiindians instagram)

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया और 196 रन का लक्ष्य दिया।

(image credit: mumbaiindians instagram)

मुंबई इंडियंस की टीम 160 रन ही बना सकी और 6 विकेट खो दिए।

(image credit: mumbaiindians instagram)

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील भी मैच देखने आईं और टीम को चीयर किया।

(image credit: shahneelgill instagram)   

शहनील ने गुजरात टाइटंस की जर्सी पहनी और झंडा लहराते हुए ग्लैमरस अंदाज में दिखीं।

(image credit: shahneelgill instagram)   

शहनील शुभमन गिल से बड़ी हैं और अक्सर उन्हें स्टेडियम में चीयर करने के लिए पहुंच जाती हैं।

(image credit: shahneelgill instagram)   

शहनील सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार अपने फैन्स के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं।

(image credit: shahneelgill instagram)   

शुभमन गिल और शहनील का खास बॉन्ड है और शुभमन फुर्सत के क्षण में बहन के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

(image credit: shahneelgill instagram)