Sikandar Song Zohra Jabeen: सलमान खान की 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' हुआ वायरल, ईद का जश्न होगा दोगुना

(image credit: salman_reelss instagram)

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

(image credit: salman_reelss instagram)

ग्रैंड विजुअल्स, दमदार कोरियोग्राफी और बेहतरीन बीट्स के साथ यह गाना ईद के जश्न को और खास बना रहा है।

(image credit: salman_reelss instagram)

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी फिल्म के इस गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

(image credit: salman_reelss instagram)

सलमान खान के शानदार डांस मूव्स और रश्मिका मंदाना की दिलकश अदाओं ने गाने को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है।

(image credit: salman_reelss instagram)

फराह खान की कोरियोग्राफी और प्रीतम के धमाकेदार म्यूजिक ने इसे एक ग्रैंड म्यूजिकल ट्रीट बना दिया है।

(image credit: salman_reelss instagram)

भव्य सेट पर फिल्माए गए इस गाने में एनर्जेटिक डांसर्स और कलरफुल विजुअल्स इसे एक परफेक्ट पार्टी नंबर बनाते हैं।

(image credit: salman_reelss instagram)

नक्श अज़ीज और देव नेगी की जोशीली आवाज़ और समीर-दानिश साबरी के शानदार बोल ने गाने में जान डाल दी है।

(image credit: salman_reelss instagram)

 ‘जोहरा जबीं’ फिल्म ‘सिकंदर’ की भव्य दुनिया की झलक देता है, जिसमें एक्शन, इमोशन्स और ड्रामा का तड़का होगा।

(image credit: salman_reelss instagram)

सलमान खान की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(image credit: salman_reelss instagram)