Srinidhi Shetty at Mahakumbh: केजीएफ फेम श्रीनिधि चेहरा छिपाकर अचानक पहुंची महाकुंभ, त्रिवेणी संगम पर लगाई आस्था की डुबकी
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
साउथ की मशहूर अभिनेत्री और केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी वर्तमान में दो तेलुगु फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
श्रीनिधि शेट्टी अभी नानी अभिनीत फिल्म 'हिट 3' और सिद्धु जोन्नालगड्डा की 'तेलुसु कड़ा' में बिजी होने के बाद भी उन्होंने समय निकाल लिया।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
एक्ट्रेस अचानक यूपी के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज की यात्रा पर पहुंच गई।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
श्रीनिधि ने कहा कि, मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे प्रयागराज ने उन्हें बुलाया हो, क्योंकि वह अचानक ही यात्रा पर गई थी।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
उन्होंने महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान करने के बाद अपनी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि, यह आध्यात्मिक अनुभव जीवन भर के लिए एक यादगार है।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
श्रीनिधि ने कहा- ऐसा लगता है जैसे प्रयागराज ने मुझे बुलाया है क्योंकि शुरू में मेरी कोई योजना नहीं थी। मैं अपने काम में व्यस्त थी।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने अपनी फ्लाइट बुक की, ठहरने के लिए जगह बुक की। एक बैकपैक लिया और मैं यहां थी।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
उन्होंने आगे कहा- खुशी-खुशी मेरे पिताजी मेरी सभी अंतिम मिनट की योजनाओं में शामिल हो गए और साथ में यात्रा पर आ गए।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)
वास्तव में यह महाकुंभ कई जन्मों में एक बार था, इस कारण कोई सवाल नहीं पूछा गया, यह अनुभव जो जीवन भर के लिए यादगार हो गई।
(image credit: srinidhi_shetty instagram)