Steve Smith Retires From ODIs: स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ में ये कहा...
(image credit: cricketaustralia instagram)
ICC चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की प्रतियोगिता से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास ले लिया।
(image credit: cricketaustralia instagram)
वहीं, स्टीव स्मिथ ने भारत के दुबई में लंबे समय तक रहने को सेमीफाइनल में हार का बहाना नहीं बनाया और भारत की जीत को सही ठहराया।
(image credit: steve_smith49 instagram)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई और स्मिथ ने स्वीकार किया कि बेहतर टीम ने उन्हें पछाड़ दिया।
(image credit: icc instagram)
सेमीफाइनल के बाद स्मिथ ने कहा कि भारत की पिच स्पिनरों के अनुकूल थी और उनके तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
(image credit: indiancricketteam instagram)
ऑस्ट्रेलिया ने 37वें ओवर तक 198/4 का मजबूत स्कोर बना लिया था, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से वे 300 रन के करीब नहीं पहुंच सके।
(image credit: icc instagram)
स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट जल्दी गिरने के कारण ऑस्ट्रेलिया की पारी 265 रनों पर सिमट गई।
(image credit: cricketaustralia instagram)
स्मिथ ने कहा कि अगर वे एक साझेदारी और आगे बढ़ा पाते, तो उनका स्कोर 290-300 के करीब हो सकता था।
(image credit: icc instagram)
उन्होंने स्वीकार किया कि दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में वहां काफी क्रिकेट खेला गया है।
(image credit: icc instagram)
स्मिथ ने कहा कि 300 से अधिक का स्कोर नहीं बन पाया क्योंकि पिच टूट रही थी और बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही थी।
(image credit: icc instagram)