Valentine's Day 2025: ग्लैम लुक में रेड रोज के साथ Sophie Choudry ने दी वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, उनकी अदाओं के फैंस हुए दीवाने 

(image credit: sophiechoudry instagram)

वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं।

(image credit: sophiechoudry instagram)

इन फोटोज में एक्ट्रेस सोफी चौधरी का हॉट अवतार और स्टाइलिश लुक फैंस के दिलों पर छा गया है।

(image credit: sophiechoudry instagram)

सोफी चौधरी ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में रेड रोज हाथ में लेकर बेहद ग्लैमरस पोज देती नजर आ रही हैं।

(image credit: sophiechoudry instagram)

सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Red flags? I prefer red roses.' 

(image credit: sophiechoudry instagram)

इसके साथ ही ग्लैमरस एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दीं है।

(image credit: sophiechoudry instagram)

एक्ट्रेस के इस अंदाज को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बारिश कर रहे हैं।

(image credit: sophiechoudry instagram)

सोफी चौधरी का यह ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस उन्हें बॉलीवुड की ग्लैम क्वीन कहकर बुला रहे हैं।

(image credit: sophiechoudry instagram)