Yami Gautam: Yami Gautam ने साड़ी में शेयर की स्टनिंग लुक, उनकी अदाओं ने फैंस के उड़ाए होश
(image credit: yamigautam instagram)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टनिंग तस्वीरें साझा की हैं।
(image credit: yamigautam instagram)
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस यामी गौतम साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
(image credit: yamigautam instagram)
उनकी इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
(image credit: yamigautam instagram)
इन तस्वीरों में यामी पर्पल कलर की साड़ी को उन्होंने बड़े ही ग्रेसफुल अंदाज में कैरी किया है।
(image credit: yamigautam instagram)
उनकी यह साड़ी Ekaya Banaras ब्रांड की है और इसे Allia Al Rufai ने स्टाइल किया है।
(image credit: yamigautam instagram)
यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'How are you? #DhoomDhaam'
(image credit: yamigautam instagram)
यामी गौतम की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।
(image credit: yamigautam instagram)