Yashasvi Jaiswal Catch: डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने उड़ते हुए पकड़ा कैच, खुशी से झूम उठे दर्शक

(image credit: indiancricketteam instagram)

यशस्वी जायसवाल को आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप पहनाई। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने पिच पर आते ही गदर काटना शुरु कर दिया।

(image credit: indiancricketteam instagram)

डेब्यू मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का कैच ठीक इसी तरह पकड़ा था।

(image credit: indiancricketteam instagram)

दरअसल, इंग्लैंड ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद की जमकर धुनाई की।

(image credit: indiancricketteam instagram)

हर्षित राणा इंग्लैंड की पारी में10वें ओवर डाल रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेट बड़ा शॉट लगाया लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा ले लिया और कैच थमा बैठे। 

(image credit: indiancricketteam instagram)

इस मौके को यशस्वी जायसवाल ने अच्छे से भुनाया और लंबी दौड़ लगाकर उड़ते हुए कैच को लपक लिया। इस कैच में जायसवाल का एफर्ट देखने लायक रहा।

(image credit: indiancricketteam instagram)