गाजा में इजराइल के हमलों में 12 लोगों की मौत

गाजा में इजराइल के हमलों में 12 लोगों की मौत

गाजा में इजराइल के हमलों में 12 लोगों की मौत
Modified Date: January 31, 2026 / 01:13 pm IST
Published Date: January 31, 2026 1:13 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 31 जनवरी (भाषा) गाजा में शनिवार तड़के इजराइल की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई। अस्पतालों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अक्टूबर में संघर्ष रोकने के लिए हुए समझौते के बाद यह उन हमलों में से एक है, जिनमें सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

नासिर और शिफा अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में गाजा सिटी के एक अपार्टमेंट और खान यूनिस में एक शिविर को निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि हमलों में मारे गए लोगों में दो अलग-अलग परिवारों की दो महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

इजराइल की सेना की ओर से इन हमलों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में