पाकिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में 16 की मौत, 45 घायल

पाकिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में 16 की मौत, 45 घायल

पाकिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में 16 की मौत, 45 घायल
Modified Date: February 16, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: February 16, 2025 4:18 pm IST

इस्लामाबाद, 16 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना शनिवार को सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के निकट हुई। इस हादसे में एक वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

काजी अहमद के थाना प्रभारी (एसएचओ) वसीम मिर्जा ने कहा कि वैन जामशोरो जिले के सेहवान शहर में धर्म स्थल लाल शाहबाज कलंदर की ओर जा रही थी।

 ⁠

डॉन अखबार ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि तेज रफ्तार वैन ने पहले एक गधा गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई।

एक अन्य सड़क दुर्घटना में प्रांत के खैरपुर जिले के रानीपुर के पास 11 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब बुरेवाला से आ रही एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रिक्शा से टकरा गई।

हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री पंजाब के बुरेवाला के थे।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में