गाजा में इजराइली हमलों में बच्चों सहित 30 फलस्तीनियों की मौत
गाजा में इजराइली हमलों में बच्चों सहित 30 फलस्तीनियों की मौत
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 31 जनवरी (एपी) गाजा में शनिवार तड़के इजराइल द्वारा किये गये हमलों में कम से कम 30 फलस्तीनियों की मौत हो गई। अक्टूबर में हुए संघर्ष विराम के बाद इजराइली हमले में मारे गये लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है।
विभिन्न अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल द्वारा हमास पर संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद गाजा में कई स्थानों पर हमले हुए, जिनमें एक इमारत और खान यूनिस में तम्बू वाले एक शिविर पर घातक हमले शामिल हैं।
इन हमलों में जान गंवाने वाले लोगों में दो अलग-अलग परिवारों की दो महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।
शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने बताया कि गाजा शहर में एक थाने पर भी हवाई हमला हुआ, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए।
गाजा के सबसे दक्षिणी शहर में मिस्र की सीमा पर राफा क्रॉसिंग खुलने से एक दिन पहले ये हमले हुए।
शनिवार के हमलों से यह स्पष्ट होता है कि संघर्ष विराम समझौते के आगे बढ़ने के बावजूद गाजा में मारे जाने वाले लोगों की संख्या अभी भी बढ़ रही है।
नासिर अस्पताल ने कहा कि तम्बू वाले शिविर पर हमले के कारण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति, उसके परिवार के छह सदस्यों सहित सात लोग मारे गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
इस बीच, शिफा अस्पताल ने कहा कि शनिवार सुबह गाजा सिटी अपार्टमेंट इमारत पर हमले में तीन बच्चों, उनकी चाची और दादी की मौत हो गई, जबकि पुलिस थाने पर हमले में चार महिला पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 11 अधिकारियों और हवालात में बंद कैदियों की मौत हो गई। हमास द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि हमले में फलस्तीनी नागरिक भी मारे गए।
हमास ने शनिवार के हमलों को ‘नए सिरे से खुला उल्लंघन’ कहा तथा अमेरिका और अन्य मध्यस्थ देशों से आग्रह किया कि वे इजराइल पर हमले रोकने के लिए दबाव डालें।
एक सैन्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने के जवाब में इजराइल ने शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक हमले किए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 अक्टूबर को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से इजराइली गोलीबारी में 520 फलस्तीनियों के मारे जाने का दावा किया।
मंत्रालय, हमास के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा है।
एपी सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook


