सोमालिया में होटल पर हमले में 32 लोगों की मौत, अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी
सोमालिया में होटल पर हमले में 32 लोगों की मौत, अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी
मोगादिशु (सोमालिया), तीन अगस्त (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट पर स्थित एक होटल पर शुक्रवार शाम हुए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
पुलिस प्रवक्ता मेजर अब्दिफतह अदन हस्सा ने पत्रकारों को बताया कि हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और बाकी नागरिक थे। हसन ने बताया कि हमले में एक अन्य सैनिक घायल भी हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई।
अल-कायदा के पूर्वी अफ्रीका में सहयोगी संगठन अल-शबाब ने अपने रेडियो के माध्यम से कहा कि हमला उसके लड़ाकों ने किया।
मोगादिशु का एक लोकप्रिय क्षेत्र लीडो बीच शुक्रवार रात को काफी चहल-पहल वाला होता है, क्योंकि सोमालियाई लोग यहां अपने सप्ताहांत का आनंद लेते हैं।
एपी अमित संतोष
संतोष

Facebook



