चीन के बंदरगाह शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 मामले |

चीन के बंदरगाह शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 मामले

चीन के बंदरगाह शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 10, 2022/9:20 pm IST

बीजिंग,10 जनवरी (एपी) चीन के तिआनजिन शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद शहर के 34 लाख लोगों की जांच में सोमवार को संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए।

अधिकारियों का कहना है कि उनकी राजधानी बीजिंग के निकट स्थित इस बड़े बंदरगाह शहर की पूरी आबादी अर्थात एक करोड़ 40 लाख लोगों की जांच कराने की योजना है।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं,इनमें से 31लोगों में संक्रमण के लक्षण थे और दस लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

महामारी के नए मामलों ने चीन में चिंता बढ़ा दी है क्योंकि यहां यह ओमीक्रोन का पहला मामला है लेकिन ये मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब देश एक माह से भी कम वक्त में विंटर ओलंपिक आयोजित करने वाला है। इसके अलावा बंदरगाह शहर में वोक्वैगन और एयरबस के कारखाने हैं।

शहर के प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है,हालांकि पूरे शहर में अभी इसे लागू नहीं किया गया है। शहर भर में जांच रविवार और सोमवार को दो चरणों में की गयीं।

एपी

शोभना उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)