बिना वैध दस्तावेज के रह रहे अफगानिस्तान के पांच लाख लोगों ने पाकिस्तान छोड़ाः मंत्री |

बिना वैध दस्तावेज के रह रहे अफगानिस्तान के पांच लाख लोगों ने पाकिस्तान छोड़ाः मंत्री

बिना वैध दस्तावेज के रह रहे अफगानिस्तान के पांच लाख लोगों ने पाकिस्तान छोड़ाः मंत्री

:   Modified Date:  December 8, 2023 / 09:27 PM IST, Published Date : December 8, 2023/9:27 pm IST

इस्लामाबाद, आठ दिसंबर (एपी) बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे अफगानिस्तान के कम से कम पांच लाख लोगों ने दो माह से अधिक वक्त में पाकिस्तान छोड़ा है। पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान के नागरिकों की यह वापसी पाकिस्तान सरकार की ओर से दो महीने पहले शुरू की गई राष्ट्रव्यापी कार्रवाई का हिस्सा है। पाकिस्तान का कहना है कि यह अभियान सिर्फ अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए नहीं है।

कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो माह से अधिक वक्त में 482,000 से अधिक अफगानिस्तान के नागरिक स्वदेश लौट गए हैं जिनमें से 90 प्रतिशत स्वेच्छा से जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उन 10 अफगानी नागरिकों को उनके देश भेजने का निर्णय किया है जो वैध प्रक्रिया से देश में हैं लेकिन राजनीति में भाग ले रहे हैं।

बुगती ने कहा, ‘‘केवल पाकिस्तानी नागरिकों को ही देश में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति है। यदि कोई भी विदेशी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल पाया गया तो उसे तुरंत निर्वासित कर दिया जाएगा।’’

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)