सैमसंग मोबाइल के वारिस को पांच साल की सज़ा

सैमसंग मोबाइल के वारिस को पांच साल की सज़ा

  •  
  • Publish Date - August 25, 2017 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

 

सैमसंग मोबाइल कंपनी के वारिस ली-जे-योंग को भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल की सज़ा सुनाई गई है. ली पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है. लेकिन ली ने अपने उपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. ली पर रिश्वत, गबन, विदेशों में संपत्ति छुपाने का आरोप है. आपको बता हें दक्षिण कोरिया के इस चर्चित मामले के कारण पार्क ग्यून हे को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा था. 49 वर्षीय योंग को सियोल में ये सजा सुनाई गई है.