आतंकी हमले से फिर दहला काबुल, कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत
आतंकी हमले से फिर दहला काबुल, कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 80 लोग मारे गए. वहीं करीब 350 लोग जख्मी हैं. धमाका जर्मन दूतावास के पास हुआ है। इसी इलाके में सारे विदेशी दूतावास हैं।

Facebook



