एस्पेनयोल बनाम बार्सिलोना मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मौजूद भीड़ को कार ने मारी टक्कर

एस्पेनयोल बनाम बार्सिलोना मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मौजूद भीड़ को कार ने मारी टक्कर

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 11:23 AM IST
,
Published Date: May 16, 2025 11:23 am IST

बार्सिलोना (स्पेन), 16 मई (एपी) स्पेन के बार्सिलोना शहर में बृहस्पतिवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान एक कार अचानक अनियंत्रित होकर स्टेडियम के बाहर खड़ी भीड़ में घुस गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसे एक दुर्घटना बताया है।

कातालोनिया पुलिस ने इसे एक दुर्घटना करार दिया।

यह घटना बार्सिलोना और उनके प्रतिद्वंद्वी एस्पेनयोल के बीच खेले गए मुकाबले के शुरुआती मिनटों में हुई, जिसमें एस्पेनयोल ने स्पैनिश लीग खिताब जीता।

आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि सात लोगों को मामूली चोटों के इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि शेष का मौके पर ही इलाज किया गया।

एपी योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)