नेपाल के एक सांसद ने सरकार पर धारचूला में भारत के कथित निर्माण पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया

नेपाल के एक सांसद ने सरकार पर धारचूला में भारत के कथित निर्माण पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - March 13, 2022 / 10:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 13 मार्च (भाषा) नेपाल के एक सांसद ने रविवार को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की सरकार पर धारचूला जिले में भारत द्वारा कथित रूप से एक तटबंध के निर्माण पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

सीपीएन-यूएमएल के सांसद भीम बहादुर रावल ने संसद में इस मुद्दे पर चुप रहने को लेकर सरकार से जवाब मांगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह शर्मनाक है कि कुछ दिन पहले भारत द्वारा शुरू किये गये निर्माण कार्य पर हमारी सरकार चुप्पी साधे हुए है। सरकार को इस मु्द्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गृह मंत्री एवं विदेश मंत्री को सदन में आना चाहिए एवं इस विषय पर नेपाली लोगों को जवाब देना चाहिए।’’

रावल ने यह भी मांग की कि जनता को उस कार्य के बारे में बताया जाना चाहिए जो संसद से अमेरिका पोषित मिलेनियम चैलेंज कोरपोरेशन (एमसीसी) समझौते के पारित होने के बाद से हुआ है।

एमसीसी कार्यक्रम के तहत अमेरिका सरकार अनुदान सहायता देगी जिसका मुख्य तौर पर उपयोग नेपाल में पारेषण लाइन की मजबूती के लिए किया जाएगा जिससे निकट भविष्य में पन-बिजली का निर्यात होगा और देश का सड़क नेटवर्क सुधरेगा।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश