स्‍पेन के शहर बार्सिलोना में एक वैन ने कई लोगों को कुचल

स्‍पेन के शहर बार्सिलोना में एक वैन ने कई लोगों को कुचल

स्‍पेन के शहर बार्सिलोना में एक वैन ने कई लोगों को कुचल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 17, 2017 5:23 pm IST

स्‍पेन के शहर बार्सिलोना के सिटी सेंटर में एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया, गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी स्‍थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्‍य लोग घायल हो गए हैं, पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है पुलिस ने ट्विटर पर इस घटना को श्भयावहश् बताया


लेखक के बारे में