Accident: नाइट क्लब में ये मशहूर सिंगर दे रहा था प्रस्तुति, तभी भरभराकर गिरी छत, चली गई 124 लोगों की जान

नाइट क्लब में ये मशहूर सिंगर दे रहा था प्रस्तुति, Accident: This famous singer was performing in a night club, when the roof collapsed

Accident: नाइट क्लब में ये मशहूर सिंगर दे रहा था प्रस्तुति, तभी भरभराकर गिरी छत, चली गई 124 लोगों की जान

India Pakistan War Latest News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: April 10, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: April 9, 2025 11:05 pm IST

सैंटो डोमिंगो:  डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने से कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रहा था, तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगा और देखते ही देखते पूरी छत ढह गई।

Read More : Raipur Road Accident: राजधानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही थम गई सांस 

अधिकारियों के मुताबिक, छत ढहने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि मृतकों में पेरेज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल मलबे में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिनके जीवित होने की संभावना है। मेंडेज ने कहा, ‘‘हम मलबे के नीचे लोगों की तलाश के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि हादसे में 124 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इनमें से महज 54 की ही अभी शिनाख्त की जा सकी है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, जान गंवाने वालों में एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक सरकारी वास्तुकार, एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और युवा मंत्रालय के उप मंत्री के भाई शामिल हैं। डोमिनिकन गणराज्य की ‘प्रोफेशनल बेसबॉल लीग’ के प्रवक्ता ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हादसे में एमएलबी (मेजर लीग बेसबॉल) पिचर ऑक्टेवियो डोटेल और खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा भी मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी प्रांत मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर और सात बार के एमएलबी ऑल-स्टार (लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी) नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज भी मृतकों में शामिल हैं।

 ⁠

Read More : Sitharaman on RBI Cut interest rates: अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोत्तरी के बीच RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, वित्तमंत्री सीतारमण ने किया फैसले का स्वागत 

अधिकारियों ने बताया कि मलबे में दबी नेल्सी ने राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन कर हादसे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि बाद में नेल्सी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खबरों के अनुसार, हादसे में पेरेज के संगीत समूह में शामिल सैक्सोफोन वादक लुईस सोल्स, कई बार कर्मियों और सेना के एक जवान की भी मौत हो गई। वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी ग्रुपो पॉपुलर ने बताया कि हादसे में कंपनी के तीन कर्मचारियों के अलावा एएफपी पॉपुलर बैंक के प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी भी मारी गईं। अधिकारियों ने बताया कि 28 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मलबे से 145 लोगों को निकाला जा चुका है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए प्यूर्टो रिको और इजराइल के बचाव दल भी डोमिनिकन गणराज्य पहुंचे। नाइट क्लब की छत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जेट सेट नाइट क्लब की इमारत का अंतिम बार निरीक्षण कब किया गया था। नाइट क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि वह प्राधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।