अफगान तालिबान सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद कर रहा : पाक सेना

अफगान तालिबान सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद कर रहा : पाक सेना

अफगान तालिबान सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद कर रहा : पाक सेना
Modified Date: November 29, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: November 29, 2025 3:37 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 29 नवंबर (भाषा) पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान तालिबान देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकियों को सीमा पर घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है।

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत का एक वीडियो शुक्रवार शाम जारी किया गया।

 ⁠

प्रवक्ता के अनुसार, अफगान तालिबान सेना पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर गोलीबारी करती है, जिससे ‘‘आतंकवादियों और यहां तक ​​कि तस्करों को पाकिस्तान में घुसपैठ का मौका मिलता है।’’

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, ‘‘सीमाओं की सुरक्षा हमेशा पारस्परिक रूप से होती है। दोनों देश उनकी रक्षा करते हैं। अब दूसरी तरफ एक ऐसा देश है जिसकी चौकियां पहले आपकी चौकियों पर गोलीबारी करती हैं और फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो जाती है। और इस बीच मौका पाकर वे उन्हें (आतंकवादी) सरहद पार करवाते हैं।’’

सैन्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये बेहद समन्वित हमले हैं। वे चौकियों पर हमला करते हैं और तस्करों के वाहन मौका पाकर सीमा करते हैं।’’

भाषा शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में