19 यात्रियों समेत 22 लोगों को लेकर लापता हुआ विमान, 4 भारतीय नागरिक भी सवार, तलाशी अभियान के लिए हेलीकॉप्टर तैनात
मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआई को बताया कि "विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।"
Aircraft missing 22 people including 19 passengers:
नेपाल। हवाईअड्डा अधिकारी ने बताया है कि तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले विमान में 19 यात्री सवार थे, जो पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भर रहा था, उसका संपर्क टूट गया है। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे। शेष नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री सवार थे।
read more: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर योगी, अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआई को बताया कि “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।”
Nepal | Tara Air's 9 NAET twin-engine aircraft carrying 19 passengers, flying from Pokhara to Jomsom at 9:55am, has lost contact: Airport authorities
— ANI (@ANI) May 29, 2022
read more: बहराइच में मिनी बस और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं समेत सात तीर्थ यात्रियों की मौत
Aircraft missing 22 people including 19 passengers:
जिला पुलिस कार्यालय, मस्टैंग के डीएसपी राम कुमार दानी ने एएनआई को बताया, “हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं।”
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने बताया कि लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

Facebook



