अल-शबाब ने सोमालिया की राजधानी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली

अल-शबाब ने सोमालिया की राजधानी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली

अल-शबाब ने सोमालिया की राजधानी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली
Modified Date: February 11, 2024 / 02:49 pm IST
Published Date: February 11, 2024 2:49 pm IST

दुबई, 11 फरवरी (एपी) अल-कायदा से संबद्ध आतंकवादी समूह अल-शबाब ने सोमालिया की राजधानी में एक सैन्य अड्डे पर शनिवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस हमले में, सैन्य अड्डे पर एक प्रशिक्षण मिशन पर आए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन सैनिकों और बहरीन के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई थी।

यह हमला शनिवार को मोगादिशु में जनरल गॉर्डन सैन्य अड्डे पर सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया।

 ⁠

हमले का विवरण और इसमें और किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं है। सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने हमले में यूएई के सैनिकों की मौत होने को लेकर देश के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

यूएई की आधिकारिक डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने रविवार सुबह “आतंकवादी कृत्य” में अपने तीन सैनिकों और बहरीन के सैनिक की मौत की खबर जारी की। उसने हालांकि, और विवरण नहीं दिया। खबर के अनुसार, हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए।

अल-शबाब ने एक ऑनलाइन बयान में हमले की जिम्मेदारी ली और आरोप लगाया कि इसमें यूएई की सेना से संबंध रखने वाले कई लोग मारे गए। उसने अल-शबाब के खिलाफ जंग में सोमालिया की सरकार की मदद के लिये यूएई को इस्लामी शरिया कानून का “दुश्मन” करार दिया है।

एपी प्रशांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में