अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटे तीन यात्री, स्पेस स्टेशन में बिताए 6 महीने | All three astronauts who spent time in space station return safely to Earth

अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटे तीन यात्री, स्पेस स्टेशन में बिताए 6 महीने

अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटे तीन यात्री, स्पेस स्टेशन में बिताए 6 महीने

अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटे तीन यात्री, स्पेस स्टेशन में बिताए 6 महीने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 22, 2020 6:26 am IST

मास्को, 22 अक्टूबर (एपी) । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने के अभियान के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री बृहस्पतिवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए ।

नासा के तीनों खगोल यात्रियों — अमेरिका के क्रिस केसिडी रूस के अनातोली इवानिशीन तथा इवान वेगनर को लेकर आ रहा सोयूज कैप्सूल कजाखस्तान के देजकाजगन शहर के दक्षिण पूर्व में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजकर 54 मिनट पर उतरा ।

ये भी पढ़ें- किशोर लड़की ने की अपने पिता की हत्या, फिर खुद ही डायल 100 में कॉल क…

चिकित्सा जांच के बाद तीनों को हेलीकॉप्टर से देजकाजगन लाया जायेगा जहां वह अपने घर के लिये उड़ान भरेंगे ।

कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त सावधानी को ध्यान में रखते हुये रूसी बचाव दल की टीम के साथ जब उनकी (अंतरिक्ष यात्रियों) मुलाकात हुई तो उससे पूर्व उनकी कोरोना वायरस जांच की गयी । राहत प्रयासों में शामिल लोगों की संख्या सीमित थी ।

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ के आरोप, टीआई के खिलाफ महिल…

केसिडी, इवानिशीन एवं वेगनर अप्रैल से ही अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे थे ।

नासा के केट रूबिंस, रूस के सर्गेई रेजिकोव तथा सर्गेई कुद-सेवरेचकोव एक सप्ताह पहले छह महीने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुके हैं।

लेखक के बारे में